भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ईमानदार कोशिश / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:56, 1 जनवरी 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उस लड़की की बेचारगी पर
उतनी कविता नहीं लिखी गयी
जितनी उसके बलात्कार के बाद
चिल्लपौं मची

फसलों के नष्ट होने से लेकर
नहरों में पानी आने तक
उतनी ईमानदार कोशिश नहीं हुई
जितनी राहत के नाम पर
अनुदान बाँटने पर
(हालाँकि ईमानदारी दिखायी खूब जाती है
पर, दिखती कहीं नहीं)
मेरी मजबूरी है कि
एक तरफ से पर्दा उठाता हूँ
तेा दूसरी तरफ स्याह नज़र आता है
और दूसरी तरफ आता हूँ
तो पहला सिरा नदारद मिलता है

यकीन मानिये
इस यात्रा में हम अकेले नहीं
हम अकेले नहीं भुगत रहे