भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दफ़्तर से विदाई / योगेंद्र कृष्णा
Kavita Kosh से
योगेंद्र कृष्णा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:33, 30 जनवरी 2017 का अवतरण
इतनी आसानी से
नहीं हो जाता कोई विदा
वह थोड़ा-थोड़ा
जरूर रह जाता है
तुम्हारे साथ
अदृश्य और निराकार
और तुम भी
थोड़ा ही सही
चले जाते हो
दूर तलक साथ-साथ उसके
जो हुआ है
अभी-अभी तुमसे विदा...
(31 दिसंबर, 2014)