Last modified on 3 अप्रैल 2017, at 00:20

हरिपाल त्यागी के लिए / कांतिमोहन 'सोज़'

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:20, 3 अप्रैल 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

(यह ग़ज़ल प्रिय मित्र हरिपाल त्यागी के लिए)

रात काली भी है उदास भी है।
रौशनी उसके आसपास भी है॥

मैं उसे बेवफ़ा तो कहता हूं
उसके जज़्बे का मुझको पास<ref>लिहाज़</ref> भी है।

उसके आने से मिट न जाए कहीं
ये जुदाई जो मुझको रास भी है।

आके एक बार देख ये मंज़र
घुप अन्धेरा भी है उजास भी है।

कल बहारों ने उसको रोक लिया
कुछ ख़बर कुछ मेरा क़यास भी है।

अब तो आ जा अब और देर न कर
अब तो दारू भी है गिलास भी है।

उसके दर से तो उठ चला लेकिन
सोज़ पागल है उसको आस भी है॥

2002-2017