Last modified on 4 नवम्बर 2009, at 19:02

एक बार ही सही / अनवर ईरज

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:02, 4 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वो
बार-बार
बोल रहा है
और ज़हर उगल रहा है

वो
बार-बार
बोल रहा है
ग़लत और झूठ
बोल रहा है

क्या हम इतने
ग़ैर जानिबदार
सैक्यूलर
और मस्लेहात पसंद हो गए हैं
कि बार-बार नहीं तो कम से कम
हमें एक बार ही सही
सच तो बोलना चाहिए