भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इज़्ज़तपुरम्-9 / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:31, 28 अगस्त 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ड्राइबर
इंजन बढ़ाये
व्यवस्था नहीं

गार्ड
झंडी दिखाये
व्यवस्था नहीं

कंडक्टर
टिकट जाँचे
व्यवस्था नहीं

मूंगफली / सँतरे
केले के छिलके
चाट / समोसे
के दोने
जिन पर आकर
भिनभिनाती हैं
हर इलाके की मक्खियाँ
जिन्हें सभ्य लोग
अक्सर
नकार दें

पर नौ साल की
गुलाबो
बीन - बहारकर
कभी हाथ से
कभी झाड़ू से
चमका कर
रख देती है
पूरी बोगी

इस काम के लिए
लोग दे देते हैं
दो -चार सिक्के उसे
भीख की तरह