भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सम्बन्ध / कुमार मुकुल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:17, 28 जून 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उफ़ कितनी गरमी है आजकल

तुम होतीं तो पसीना पोंछती कहतीं

कितनी गरमी है-- उफ़

नहा लेते फिर तो अच्छा होता

मैं कहता

अच्छा होता कि हम

अलग बिस्तरों पर सोते आज

तब तुम मेरे सिर या छाती पर

छलक आया पसीना पोछतीं

फिर चूम लेतीं

नाराज़ होता मैं

कि कितनी गरमी है आज

और बाँहों में उठा

पास के बिस्तर पर लिटा देता

फिर बैठ जाता पास ही

कि अब सोओ तुम

मैं पंखा झल दूँ

तुम्हें नींद आने को होती

कि चूम लेता मैं

नाराज़ होतीं तुम

और मुझे पास खींचती

कहतीं

जाओ सोओ ना।