रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' / परिचय
जन्म : 19 मार्च 1949, बेहट जिला सहारनपुर, भारत में।
शिक्षा : एम ए ,( हिन्दी) बी एड
प्रकाशित रचनाएँ : 'माटी, पानी और हवा', 'अंजुरी भर आसीस', 'कुकडूँ कूँ', 'हुआ सवेरा' ,अँजुरी भर आसीस , मैं घर लौटा, तुम सर्दी की धूप (कविता -संग्रह), धरती के आँसू', 'दीपा', 'दूसरा सवेरा' (लघु उपन्यास), 'असभ्य नगर' (लघुकथा -संग्रह),मेरे सात जनम, माटी की नाव(हाइकु- संग्रह)। मिले किनारे ( ताँका और चोका -संग्रह हरदीप सन्धु के साथ ),झरे हरसिंगार( ताँका -संग्रह ), रोचक बाल कथाएँ , फुलिया और मुनिया, हरियाली और पानी (बाल-कथा ),सम्पादन- सुकेश साहनी के साथ-बाल मनोवैज्ञानिक लघुकथाएँ,मानव मूल्यों की लघुकथाएँ , लघुकथाएँ मेरी पसन्द,लघुकथाएँ देश-देशान्तर । भाव -कलश ( भावना कुँअर के साथ), गीत -सरिता तीन भाग( गिरीश पंकज, भावना कुँअर और रचना श्रीवास्तव के साथ संयुक्त रूप से)। अनेक संकलनों में लघुकथाएँ संकलित तथा गुजराती, पंजाबी, उर्दू , संस्कृत ,अंग्रेजी एवं नेपाली में अनूदित।