भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उत्प्ल / राहुल कुमार 'देवव्रत'
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:53, 13 जून 2018 का अवतरण
कभी कहीं , कभी कहीं
यूं फिरे ,जैसे ये भी याद नहीं
कि कौन सी चीज गुम गई है ?
यादें ...
जो हर वक्त घुमाती रहती थी मन को
खो सी गई है
पता ही नहीं चलता
मीठे पानी की धारा
क्यों पतली हो चली है ?
आजकल हल्की पर गई हैं
मेरी नजरों में आप
कहीं ऐसा तो नहीं सोचने लगी हैं
यह भी एक वजह हो सकती है शायद
या कि मैं ही खण्डित हो गया हूं
सरकार की नजरों से
इन बेकार की बातों से भी घबरा जाता हूं मैं
.......आज कल