भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खोला द्वार / कविता भट्ट

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:57, 30 जून 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


14
खोला द्वार यूँ
बोझिल पलकों से,
नशे में चूर
कदमों के लिए भी,
मंदिर के जैसे ही।
15
टूटना-पीड़ा
उससे भी अधिक
पीड़ादायी है
टूटने-जुड़ने का
विवश सिलसिला
16
घृणा ही हो तो
जी सकता है कोई
जीवन अच्छा
किन्तु बुरा है होता
प्रेम का झूठा भ्रम
17
तोड़ते नहीं
शीशा,तो क्या करते
सह न सके
दर्द-भरी झुर्रियाँ
किसी का उपहास
18
भरी गागर
मेरी आँखों की प्रिय
कुछ कहती,
जीवन पीड़ा सहती
लज्जित, न बहती
19
एक डोरी हो-
जिस पर फैलाऊँ
रंग-बिरंगे
उजले-नीले-पीले
सतरंगी सपने ।
20
रजनीगंधा
रात के पृष्ठों पर
तुम करती
खुशबू बिखेरते
सशक्त हस्ताक्षर ।
-०-