Last modified on 21 जनवरी 2019, at 20:21

कंकरीट के जंगल में / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:21, 21 जनवरी 2019 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कंकरीट के जंगल में
प्लास्टिक का पेड़ उगा है

हरा रंग है
भरा अंग है
नकली फल भी संग-संग है
इसका है
अंदाज़ अनूठा
मिट्टी इसको देख दंग है

देखो बिल्कुल असली वृक्षों जैसा
पेड़ उगा है

बिना खाद के
बिन मिट्टी के
बिन पानी के हरा भरा है
बिना धूप के
खुली हवा बिन भी
सुगंध से सदा तरा है

लेकिन रूह बिना गमले में
मुर्दा पेड़ उगा है

रोज सुबह ही सुबह
रसायन से मल-मल कर
धोया जाता
चमक-दमक जो भी दिखती है
उसे रसायन से यह पाता

चमक रहा बाहर से
भीतर पोला पेड़ उगा है

भूल गया
मौसम परिवर्तन
ये ए.सी. कमरे में रहकर
भूल गया
कितना सुख मिलता है
भूखे को खाना देकर

आती हरियाली को लज्जा
ऐसा पेड़ उगा है