भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं बढ़ता रहा / नामदेव ढसाल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:53, 16 फ़रवरी 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब सूरज
बुझने लगा रात की बाँहों में
तब मैं पैदा हुआ फुटपाथ पर

चीथड़ों में पला
और अनाथ हो चला

मुझे जन्म देने वाली माँ
चली गई आकाश के बाप की ओर

फुटपाथ के भूतों की यातनाओं से ऊबकर
धोती का अन्धेरा धोने के लिए

और किसी फ्यूज आदमी की तरह
मैं बढ़ता रहा
रास्ते की गन्दगी पर

पाँच पैसा दे दो
पाँच गाली ले लो
कहता हुआ
दरगाह के रास्ते पर ।

मूल मराठी भाषा से अनुवाद : अनिल जनविजय