Last modified on 15 जून 2020, at 13:29

बदलाव / जलज कुमार अनुपम

Jalaj Mishra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:29, 15 जून 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

साल हर साल बदलता रहता है
बदलते हैं रिश्ते
हलात और परिवेश
बदलते हैं सपने
और उनको पाने के तरीके
बदलती है समझदारी और समझ
साथ में बदलता है अनुभव,
एहसास और विश्वास
पर बदलने की इस प्रक्रिया में
नहीं बदलता माँ का प्यार
पिता की जिम्मेदारी युक्त बोझ ढोते कंधे
पत्नी की पति के लिए चिंता
मध्यमवर्गीय घर के बड़े बेटे होने का मतलब
सुबह आने वाले अखबारों में
छपने वाली खबरों के शीर्षक
और तब भी नहीं बदलते
कुछ लोग भी।