भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मौसम की तब्दीली कहिये या पतझड़ का बहाना था / अंबर खरबंदा

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:31, 7 सितम्बर 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 मौसम की तब्दीली कहिये या पतझड़ का बहाना था
पेड़ को तो बस पीले पत्तों से छुटकारा पाना था

तेरी सूरत पढ़ कर मुझको सोच लिया करते थे लोग
वो भी था इक वक़्त कभी ऐसा भी एक ज़माना था

रेशा-रेशा होकर अब बिखरी है मेरे आँगन में
रिश्तों की वो चादर जिसका वो ताना, मैं बाना था

बादल, बरखा, जाम, सुराही, उनकी यादें, तन्हाई
तुझको तो ऐ मेरी तौबा! शाम ढले मर जाना था

उन गलियों में भी अब तो बेगानेपन के डेरे हैं
जिन गलियों में ‘अंबर’ जी अक्सर आना जाना था