भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कविता की फ़सल / कमलेश कमल

Kavita Kosh से
Arti Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:01, 19 सितम्बर 2021 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल में भले ही
तिशनगी रही हो
प्रेम की हर आवाज़
अनसुनी रही हो
अलमस्त शब्दों के बादल में
छिपते-ढँकते रहे हों
मेरे बेगैरत अहसास
पर अश्कों की बारिश से अबकी
अच्छी हुई है
कविता की फ़सल
एक ज़रब-सी पड़ती है
कहीं सीने के अंदर
और स्याही में बिखरते हैं
तेरी यादों के किर्चे!