Last modified on 17 जनवरी 2021, at 23:36

विविधता / कुमुद बंसल

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:36, 17 जनवरी 2021 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


जीवन-सत्य का न करो परिसीमन
कर मुक्त
सभी मार्ग उस तक जाते
मत रोको चरन
अलग स्थल, अलग गीत
अलग है अर्चन
 विविधता भरे जग में
मत रोको सृजन
।मत बाँधो सीमाओं में हृदय-स्पंदन
प्रार्थना बना दो
इस जग का हर क्रंदन
तप सत्य-साधना में
बन जाओ कुन्दन।