भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीने का दुख / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:43, 9 मार्च 2021 का अवतरण (सशुल्क योगदानकर्ता ५ (वार्ता) द्वारा...)
जीने का दुख
न जीने के सुख से बेहतर है,
इसलिए कि
दुख में तपा आदमी
आदमी आदमी के लिए तड़पता है;
सुख से सजा आदमी
आदमी आदमी के लिए
आदमी नहीं रहता है ।
21 अक्तूबर 1980