Last modified on 30 अक्टूबर 2008, at 06:30

दोपहर कैसे बिताना चाहिए / विजय वाते

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:30, 30 अक्टूबर 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दोपहर कैसे बिताना चाहिए।
ये हुनर हम को भी आना चाहिए।

बाँध कर रखना है गर पल्लू में चांद,
धूप में उसको तपाना चाहिए।

पाँव रखना भी जहाँ वाज़िब ना हो,
उस गली में घर बनाना चाहिए।

फ़ख़्र करने के लिये जब कुछ ना हो,
तब विरासत को भुलाना चाहिए।

चाँद तारे आसमां से नोचकर,
गीली मिट्टी में लगाना चाहिए।

जिसमें बस ख़ुशियाँ ही ख़ुशियाँ हो 'विजय'
कोई ऐसा घर बनाना चाहिए।