Last modified on 19 मई 2022, at 12:32

यही रहा जीवन / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:32, 19 मई 2022 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


हमारा तो यही रहा जीवन-
कि
कभी माता पिता के लिए जिए
कभी समर्पित हुए भाई -बहनों के लिए
कभी जीवन साथी को
खुश करने के लिए
अपने सुख को पैताने रख दिया
कभी सन्तान के लिए
अपने सुखों को आश्वासन देकर सुला दिया।
जब अपनी बारी आई,
माता- पिता चले गए
भाई सदा साथ रहे,
अपने जीवन में खो गए।
सुत- दारा सब कुछ पाकर भी
खुश न हुए।
और हम आपनी साँसें भी
अपने ढंग से न ले सके।
एक तुम हो मेरी प्राणप्रिया
तुझे कुछ न दिया
पर तुमने बीहड़ बन में
मेरा साथ दिया
मेरी योगिनी!
-0-