भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

निष्कर्षविहीन आत्ममंथन / लिली मित्रा

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:30, 19 नवम्बर 2022 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दमघोटू कालकोठरी-सा
एक कोना मन का,
एक दरार- सा
झरोखा खींसें
निपोरता हुआ

दबी- कुचली कुंठाएँ
अपनी उखड़ी साँसों
का मातम मनाती हुई
विद्रोह जैसे अभी भी
बाकी है,इस बेदम शरीर में

एक मास्क लगा दे
कोई ऑक्सीजन का
तो थोड़ी देर और जी लें
जानती हैं कि इन कुंठाओं
कि नियति कुचलकर
मसल जाना ही है,
फिर भी सिर पटक रही हैं

एक झरोखा खोज ही लेती हैं
और खोजना प्रकृति है
विकारों का जमावड़ा
स्व के लिए विस्फोटक,
और विकारों का उद्गार
समाज के लिए विकृतिकारक

क्या किया जाए?
स्व का सुधार या,
समाज का सुधार?
चलो एक ऐसे विकृत
मनोभावों का एक
'डंपिंग ग्राउंड' बनाएँ
अंतस् के उस खींसें
निपोरते झरोखे के
आमंत्रण को अपनाएँ,

कुछ साँसें तो खींच लीं
बाह्य का आवरण अब
मुस्काए, तनाव, खीझ
कुछ हद तक शांति पाए,
चलो अब समाज को
सुधारने का अभियान चलाएँ।