Last modified on 15 दिसम्बर 2022, at 15:25

जिसे भाई समझता था वही मुझको दगा देगा / डी .एम. मिश्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:25, 15 दिसम्बर 2022 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जिसे भाई समझता था वही मुझको दगा देगा
नहीं सोचा था गरदन पर मेरी छूरा चला देगा

मैं बिल्कुल बेख़बर था, क्या वह ऐसा भी है कर सकता
भरोसे को हमारे इस तरस ज़िंदा जला देगा

कभी बातों से उसकी इस तरह की बू नहीं आयी
हज़ारों साल के रिश्ते को मिट्टी में मिला देगा

खुदा के सामने देता था ईमां की दुहाई जो
वही इन्सान क्या इतना बड़ा कमज़र्फ़ निकलेगा

हज़ारों बार जिसने लड़ के तूफां से बचाया हो
मुहब्बत का दिया क्या अपने दामन से बुझा देगा

किसी को भी न आइंदा किसी पर भी यकीं होगा
कोई माहौल दहशत का अगर ऐसा बना देगा

परीशां हूँ , बहुत हैरां हूँ, उलझा हूँ सवालों में
अंधेरा कब छंटेगा, ख़ौफ़ का मंज़र ये बदलेगा