भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आराम न भाया / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:01, 20 दिसम्बर 2022 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रात और दिन
काम ही काम
आराम न भाया है;
किसी मशीन के
पुर्ज़े-जैसा
ये जीवन पाया है ।
कब जिए
अपने लिए हम
याद नहीं
पड़ता है;
हर पल मेरी
यादों में अब
काँटे-सा
गड़ता है ।
इन काँटों को
सेज बनाकर
मन को बहलाया है ।
जिधर गए
आरोप बहुत –से
स्वागत करने
आए;
खाली आँचल
देख हमारा
भरने को
अकुलाए ।
आँचल भरने पर
दिल- दरिया ये
भर-भर आया है ।
खाली हाथ
चले थे घर से
आज भी
खाली हाथ ;
शाम हो गई
चले गए सब
छोड़-छोड़कर साथ;
दिन-रात जिया-
है रिश्तों को
फिर
धोखा खाया है ।