Last modified on 15 जनवरी 2009, at 21:33

जिन्होंने यह दिन दिखाया / ओमप्रकाश सारस्वत

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:33, 15 जनवरी 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जिन्होंने स्वतन्त्र कराया
यह देश
उनको नमन
जिन्होंने दिन यह दिखाया
यह पेश
उनको नमन

जिन्होंने दहकी जवानी
लुटा दी राहों में
जिन्होंने सपने सँवारे
सिसकती आहों में
जिन्होंने रोता हँसाया
यह देश
उनको नमन
जिन्होंने दिन यह दिखाया
यह पेश
उनको नमन

जिनमें सिंधु से गहरा था
देश का जज़्बा
जिनमें स्वर्ग से ऊँचा था
राष्ट्र का बल्वा
जिन्होंने सिर पे बिठाया
यह देश उनको नमन
जिन्होंने दिन यह दिखाया
यह पेश उनको नमन
 
जिनका एक ही बस
इन्कलाब नारा था
जिनको वंदे मातरम्
वतन-सा प्यारा था
जिन्होंने गीता-सा गाया
यह देश
उनको नमन
जिन्होंने दिन यह दिखाया
यह पेश
उनको नमन

जिन्हें यह देश ही
मंदिर ईमान मस्जिद था
जिन्हें यह देश ही
तन-प्राण-स्वजन सब कुछ था
जिन्होंने सोता जगाया
यह देश
उनको नमन
जिन्होंने दिन यह दिखाया
यह पेश उनको नमन

जिन्होंने मृत्यु से पूछा
तू अपना मोल बता
जिन्होंने शत्रु से पूछा
तू अपना तौल बता
जिन्होंने कौल निभाया था
लहू की खा के कसम
जिन्होंने दिन यह दिखाया
यह पेश
उनको नमन

तुम्हारे सामने हम भी
यह क़सम खाते हैं
कि देश पहले है
और शेष सारे नाते हैं
तुम्हारे सपनों को अर्पित
हमारे सारे करम
जिन्होंने दिन यह दिखाया
यह पेश उनको नमन