Last modified on 6 नवम्बर 2009, at 22:09

हाशिये पर बैठे कवि की कविता- गिरधर राठी के नाम / अवतार एनगिल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:09, 6 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

(आपतकाल में गिरघर राठी डी. आई. आर. और मीसा के तहत तिहाड़ में कैद रहा। इस बीच लिखी उसकी कविताएँ बाहर-भीतर नामक कविता संग्रह में 1979 में प्रकाशित हुई। ‘तिहाड़ दृष्य’ के नाम से लिखी गई पाँच छोटी कविताएँ हाशिए पर बैठे इस कवि ने भी पढ़ीं और हाशिए पर ही एक कविता लिख दी। एक चौथाई सदी के अंतराल के पश्चात यह कायर कवि उसे गिरथर राठी को समर्पित कर रहा है।)

पता नहीं मुझे
कैसी है तिहाड़
तो भी
सोचता हूं
कि कैसे
धूप,धुंध और हवा
“चूना पत्थर और कंकरीट”
बन जाते हैं—
दीवार

दीवार-दर-दीवार
देश है तिहाड़।