भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झपकी / मोहन राणा
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:43, 26 दिसम्बर 2009 का अवतरण (झपकी /मोहन राणा का नाम बदलकर झपकी / मोहन राणा कर दिया गया है)
नंगे पेड़ों पर
उधड़ी हुई दीवारों पर
बेघर मकानों पर
खोए हुए रास्तों पर
भूखे मैदानों पर
बिसरी हुई स्मृतियों पर
बेचैन खिड़कियों पर
छुपी हुई छायाओं में बीतती दोपहर पर,
हल्का सा स्पर्श
ढांप लेता हूँ उसे हथेलियों से,
उठता है मंद होते संसार का स्वर
आँख खुलते ही
3.2.2005