भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उम्मीदों के भंडार / प्रफुल्ल कुमार परवेज़
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:27, 8 फ़रवरी 2009 का अवतरण
जिन घरों के बच्चे
अक्सर पानी पी कर
भूख को धता बताते हैं
जिन घरों के बच्चे
ज़िद नहीं करते
भीतर-ही-भीतर मचलते हैं
जिन घरों के बच्चे
बापू की दुर्लभ मुस्कान
माँ की हँसी से
मेलों-खिलौनों की तरह बहलते हैं
रेत के नहीं बनाते घर
हर बरसात के बाद
दरकी दीवारों के लिए
मिट्टी को चिकना बनाते हैं
पाँव के तले
हू-ब-हू महसूस करते हैं धरती
जिन घरों के बच्चे
बचपन के बीचों- बीच
बचपनहीन होते हैं
वे घर उम्मीदों के भण्डार हैं
उन घरों के बच्चे
बेहतर दुनिया के
विश्वस्त आधार हैं