Last modified on 17 फ़रवरी 2009, at 21:48

अस्तित्व / रंजना भाटिया

 

रिश्तों से बंधी
पर कई खंडों में खंडित

"हाय, ओ रब्बा!"

कहीं
तो मुझे
मेरे अस्तित्व के साथ
जीने दे!!