भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बेयरा / सुदर्शन वशिष्ठ
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:46, 18 फ़रवरी 2009 का अवतरण
वर्दी उतारने के बाद वह
एकदम बन जाता है आदमी
एक पिता
भाई पुत्र।
ग्राहकों का दिया टिप
वेतन से ज्यादा उत्साह देता है
कभी यह वेतन की बराबरी करता है।
जानता है बेयरा
रोज-रोज कौन चुकाता है बिल
कौन देता है कितना टिप
कौन पहले इन्कार कर
खा पी जाता है सब कुछ
बगलें झांकता है बिल आता देख
व्यस्त हो जाता है बातों में
कौन है ज़िंदादिल या
पत्नी की नज़रों में बेहद खर्चीला
जो नित चुकाता है बिल।
कोसता है बेयरा उन्हें
जो बैठे रहते हैं
घर से बाहर घण्टों
जिन का शायद नहीं है घर परिवार
घर से भगाए हैं।
वर्दी उतार बन जाता है बेयरा आदमी
आश्चर्यजनक है उस का चोला उतारना
अवतार से भी ज्यादा
वर्दियां आदमी को आदमी नहीं रहने देतीं।