भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बाज़ार खुल रहा है / अवतार एनगिल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:22, 6 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पटरी पर सोये हुए
गठरीनुमा आदमी में हरकत हुई
उसने उठकर जम्हाई ली
कथरी समेटी
और भुतहा चाल से खिसकते हुए
पहले माले के साथ-साथ
मुड़ ग़या

कचरा बुहारने वाली गुस्सैल तारो
नगर के नरक का एक ढेर
पालिका की गाड़ी में ठोंस
बगल की गली में ओझल हो गई

बंद दुकानों के शटर
खटर-पटर ख़ुलने लगे
काकू मुनियार ने
छिट-पुट सामान
बढ़े हुए छज्जे की कुण्डियों में
टाँगना शुरू कर दिया

बब्बू हलवाई की कढ़ाही में
फूलती पूरियाँ लहराने लगीं
बीरू कसाई का पटरा
सुबह की धूप में
बखूबी धुलने लगा
बाज़ार खुलने लगा