भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कनेर की डाली / आलोक श्रीवास्तव-२
Kavita Kosh से
कनेर की डाली
डोलती है …
चैत की हवायें
आती हैं दूर दूर से लौटती
सूनी दुपहरी गिरता है
पत्ता एक
स्वर नहीं, शब्द नहीं
बस दूर सीमांत पर बहते
पहाड़ी झरने का स्वर बोलता है
सारी दोपहर
उदास एक स्मरणीय-सी
कनेर की डाली
डोलती है…