भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सह पलायन / आरागों

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:17, 27 दिसम्बर 2009 का अवतरण (सह पलायन/ आरागों का नाम बदलकर सह पलायन / आरागों कर दिया गया है)

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज



सह पलायन

एक खुशी फूटती है
वीणा में नपे तीन समय में
एक खुशी फूटती है जंगल में
जिसे मैं कहना जानता नहीं
सिर मोड़ो, हँसी मोड़ो
किसके प्यार के लिए
कैसे प्यार के लिए

मेरे प्यार के लिए


मूल फ़्रांसिसी से अनुवाद : हेमन्त जोशी