Last modified on 21 फ़रवरी 2011, at 11:20

है किसकी वजह से / ब्रज श्रीवास्तव

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:20, 21 फ़रवरी 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वृक्षों ने कभी कोई
ग़लती नहीं की
जंगल को नहीं है कोई शिकायत उनसे

बादलों और पक्षियों ने
कुछ नहीं किया ऎसा कि
बिगड़े आसमान की तस्वीर

नदी को कभी कोई नुकसान नहीं हुआ
मछलियों, मगरमच्छों और शैवाल से

और ज़रा धरती की पड़ताल करें
कि यह जैसी भी है
है किसकी वज़ह से?