भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किसान / श्रीप्रकाश शुक्ल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:10, 31 अक्टूबर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न उसका कोई रूप है
न उसकी कोई जाति

न उसका कोई घर है
न उसकी कोई पाति

आकाश उसकी छत है
मौसम उसका आभूषण

हत्या उसका बचपन है
आत्महत्या उसकी जवानी

जिसे आप बुढ़ापा कहते हैं
वह है उसकी आज़ादी
 
जिसे ढहने के पहले
उसने सुरक्षित कर लिया है

धरती के नीचे
अपने रकबे में।

रचनाकाल : 12.01.2008