Last modified on 6 दिसम्बर 2010, at 22:13

ज़मीन को भीना रखना / विम्मी सदारंगाणी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:13, 6 दिसम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अम्मा ने एक बार बताया था मुझे
जो मर जाते हैं
वे आसमान के तारे बन जाते हैं।
चमकते रहते हैं बस
रात को निकलते हैं
सुबह सो जाते हैं।

तुम तारे मत बनना
तुम एक छोटा-सा बादल बनना
और बरस-बरस कर
ज़मीन के किसी टुकड़े को
भीना रखना।


सिन्धी से अनुवाद : स्वयं कवयित्री द्वारा