भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रकृति और हम / अनातोली परपरा

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:15, 24 जून 2009 का अवतरण (प्रकृति और हम / अनातोली पारपरा का नाम बदलकर प्रकृति और हम / अनातोली परपरा कर दिया गया है)

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: अनातोली परपरा  » संग्रह: माँ की मीठी आवाज़
»  प्रकृति और हम


जब भी घायल होता है मन

प्रकृति रखती उस पर मलहम

पर उसे हम भूल जाते हैं

ध्यान कहाँ रख पाते हैं


उसकी नदियाँ, उसके सागर

उसके जंगल और पहाड़

सब हितसाधन करते हमारा

पर उसे दें हम उजाड़


योजना कभी बनाएँ भयानक

कभी सोच लें ऎसे काम

नष्ट करें कुदरत की रौनक

हम, जो उसकी ही सन्तान