Last modified on 13 सितम्बर 2009, at 00:27

जपाकुसुम का फूल / लावण्या शाह

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:27, 13 सितम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

झूम झूम झूम तू डा़ली पर झूम, मन मेरे!
बन के, तू जप कुसुम का फूल!

डा़ली की हरियाली से तू खेल खेल खिल जा रे,
ओ मेरे मन झूम तू, बन जपाकुसुम का फूल!

आज फिजा में फैला दे तू, अपनी चितवन का रूप,
बन पराग, उडा़ दे, रंग दे, केसर मिश्रित धूल!

लाल लाल, कोमल पंखुरियाँ, अंजुरी भरी गुलाल
रंग भीना, मन मानस तरसे, जपाकुसुम का फूल!

सांस सांस मृदंग बजेगी झाँझर की झालर झमकेगी
रोली कुमकुम, भर करे आरती, जपाकुसुम का फूल!