Last modified on 1 जनवरी 2010, at 14:55

तुलना / मृत्यु-बोध / महेन्द्र भटनागर

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:55, 1 जनवरी 2010 का अवतरण

शिव में
शव में
अन्तर है मात्रा इकार का
(तीसरे वर्ण वार का।)

शिव —
मंगलकारी है
सुख झड़ता है!

शव —
अनिष्ट-सूचक
केवल सड़ता है!

शिव के तीन नेत्र हैं,
शव अंधा है!

कैसा गोरखधंधा है?