भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लाल चंद प्रार्थी 'चाँद' कुल्लुवी / परिचय
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:28, 3 जनवरी 2010 का अवतरण
लाल चंद प्रार्थी 'चाँद' कुल्लुवी (3 अप्रैल ,1916- 11 दिसंबर, 1982)हिमाचल के आसमाने-सियासत और अदबी उफ़ुक़ के दरख़्शाँ चाँद थे. आप हिमाचल के नग्गर (कुल्लू) गाँव से थे. इनका कलाम बीसवीं सदी, शम्मा और शायर जैसी देश की चोटी की उर्दू पत्रिकाओं में स्थान पाता था. कुल-हिन्द और हिन्द -पाक मुशायरों में भी इनके कलाम का जादू सुनने वालों के सर चढ़ कर बोलता था.आप संगीत में भी पारंगत आपने हिमाचल सरकार के कई मंत्री पदों को भी सुशोभित किया था.