कौन हैं हम?
स्कूल जाने वाले-
विद्यार्थी नहीं,
शिक्षक नहीं,
क्या ट्यूटर?
अस्पताल जाने वाले
चिकित्सक नहीं,
शल्यक नहीं,
क्या चीड़-फाड़ करने वाले
कसाई?
घर-सड़क बनाने वाले
इंजीनियर नहीं,
ठेकेदार नहीं,
सीमेंट-सरिया चुराने वाले
चोर-लुटेरे?
राजनीति करने वाले
जनता के सेवक नहीं,
विकास लाने वाले नेता नहीं,
देश बेचने वाले
दलाल?
कोर्ट- कचहरी जाने वाले
वकील नहीं,
जज नहीं,
अन्याय करने वालों को बचाने वाले
सीधे साधे लोगों को लूटने-मारने वाले...
गुंडे?
समाज में रहने वाले
किसी के पड़ोसी नहीं,
किसी के इष्ट-मित्र नहीं,
सिर्फ पैसों के
गुबरीले कीड़े?
लक्ष्मी के पुजारी नहीं,
सवारी-
उल्लू?
मूल कुमाउनी पाठ
को छां हम?
इस्कूल जांणी-
इस्कूली नैं
मांस्टर नैं
ट्यूटरै?
अस्पताल जांणी
इलाज करणी-
डाक्टर नैं
कम्पौडर नैं
चीर फाड़ करणी-
कसाई?
कुड़ सड़क बणूंणी-
इंजीनियर नैं
ठेक्दार नै
सिमंट सरी चोरंणी-
चोरै?
राजनीति करणी-
जनताक सेवक नैं
विकास करंणी नेता नैं
देश बेचंणी-
दलालै?
कोट-कच्छेरि जांड़ी -
पुलिस नैं
वकील नैं
अन्यायिन कें बचूंणी-
सिद्-सादन कैं लुटंणी-मारंण
गुण्डै ?
समाज में रूंणी-
के कै पड़ोसि नैं
इष्ट -मितुर न
सिरफ डबलोंक-
गुबरी किड़ै ?
लछिमिक पुजारि नैं
सवा्रि-
उल्लू ?