Last modified on 21 मई 2011, at 01:36

देश के नौजवान के सपने / विनोद तिवारी

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:36, 21 मई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


देश के नैजवान के सपने
हैं खुले आसमान के सपने

छू ही लेगा वो एक दिन आकाश
उसने देखे उड़ान के सपने

भाल ऊँचा किए निकलता है
पास हैं स्वाभिमान के सपने

अंकुरण में दिखाई पड़ते हैं
गाँव भर को किसान के सपने

गाँव से ले के वे शहर आए
रोती कपड़ा मकान के सपने

किसमे‍ दम है जो तोड़ सकता हो
मेरे भारत महान के सपने

तीन रंग सत्य शिव औ’ सुन्दर के
देखो क़ौमी निशान के सपने