भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिंदा शहर / लाल्टू

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:29, 27 अप्रैल 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चालीस किलोमीटर प्रति घण्‍टे
फिसलती सड़क रूकी अचानक
सभी पैसेन्‍जर
बढ़ आए गेट तक

ओए- उस बूढ़े ने कहा
तेरी...- कोई और चीख़ा

उछल पड़े
चार लोग
उस मनहूस पर
जो एक औरत को पीट रहा था

बस फिर चल पड़ी
इस बेजान शहर में
सब कुछ सुंदर लगने लगा अचानक
कहता रहा खुद से बार-बार
जान है, अभी यहाँ जान है।