Last modified on 1 मई 2010, at 01:09

ओ पृथ्वी-1 / एकांत श्रीवास्तव

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:09, 1 मई 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हमारी आँखों में
कसमसा रहा है जल
ओ पृथ्‍वी
अभी रहेगा तेरा हरापन

तेरी कोख में सोया हुआ बीज
पौधा भी बनेगा, पेड़ भी

आँसुओं में नमक की तरह
घुल गया है गुस्‍सा
ओ पृथ्‍वी
अभी रहेगी तेरी ऊष्‍मा
पककर तैयार होंगे जिसमें
कुम्‍हार के घड़ों की तरह
हमारे सपने

धीरे-धीरे सही
टूट रहा है सन्‍नाटा
उठ रही है हमारी बाँसुरी से एक धुन
हमारी थकान में फैल रहा है
भीगे पत्‍तों का ताज़ापन

ओ पृथ्‍वी!
अभी रहेगा तेरा संगीत
जिसे गाते-गाते लड़ेंगे हम
तेरी ऊष्‍मा
हरेपन
और संगीत के लिए।