Last modified on 19 अप्रैल 2011, at 01:12

पिता / गोविन्द माथुर

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:12, 19 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सर्दियों की ठिठुरती सुबह में
मेरा पुराना कोट पहने
सिकुड़े हुए कही दूर से
दूध लेकर आते है पिता

दरवाज़े पर उकडू से बैठे
बीड़ी पीते हुए
मुझे आता देख
हड़बड़ी में
खड़े हो जाते है पिता

सारा दिन निरीहता से
चारों तरफ देखते
चारपाई बैठे खाँसते
मुझे देख कर चौंक उठते है पिता

मैं कभी भी
उनके पैर नहीं छूता
कभी हाल नहीं पूछता
जीता हूँ एक दूरी
महसूसता हूँ
उनका होना
सोचता हूँ
यह कब से हुआ पिता