Last modified on 28 मार्च 2011, at 18:49

ऋतु वसंत की आयी / गुलाब खंडेलवाल

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:49, 28 मार्च 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


ऋतु वसंत की आयी
नव प्रसून फूले, तरुओं ने नव हरियाली पायी
 
पाकर फिर से रूप सलोना
महक उठा वन का हर कोना
करती जैसे जादू-टोना
फिरी नवल पुरवाई
 
लज्जा के अवगुंठन सरके
नयनों में नूतन रस भरके
गले लगी लतिका तरुवर के
भरती मृदु  अँगड़ाई  

ऋतु वसंत की आयी
नव प्रसून फूले, तरुओं ने नव हरियाली पायी