Last modified on 1 अप्रैल 2011, at 23:20

एक दिन चाँद / विष्णु नागर

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:20, 1 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब मैंने चाँद को देखा
तो चाँद ने भी मुझे देखा

जब मैंने उससे बातें कीं
तो उसने भी मुझसे बातें कीं

लेकिन जब मैं उससे मिलने आगे बढ़ा
तो वह मुझसे आगे बढ़ गया

एक दिन तो वह इतना
आगे बढ़ा
कि उस तक पहुँचूँ-पहुँचूँ, तब तक तो सुबह हो चुकी थी!