भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक दफ़नाई हुई आवाज़ / परवीन शाकिर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:16, 15 जून 2010 का अवतरण ("एक दफ़नाई हुई आवाज़ / परवीन शाकिर" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
फूलों और किताबों से आरास्ता<ref>सुसज्जित</ref> घर है
तन की हर आसाइश देने वाला साथी
आँखों को ठंडक पहुँचाने वाला बच्चा
लेकिन उस आसाइश, उस ठंडक के रंगमहल में
जहाँ कहीं जाती हूँ
बुनियादों में बेहद गहरे चुनी हुई
एक आवाज़ बराबर गिरयः<ref>विलाप</ref> करती है
मुझे निकालो !
मुझे निकालो !
शब्दार्थ
<references/>