भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इंटरनेट पर हिन्दी के प्रणेता

Kavita Kosh से
Firstbot (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:24, 14 जुलाई 2010 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
  • श्री विनय छजलानी ने 1993 में सुवि इंफ़ोर्मेशन सिस्टम की स्थापना की
  • श्री वासु ने जनवरी 1998 में बराहा नामक सॉफ़्टवेयर बनाया जिसकी मदद से हिन्दी सहित कई भारतीय भाषाओं मे लिखा जा सकता था
  • श्री अभिषेक चौधरी और डा. श्वेता चौधरी ने हिन्दवी नामक सिस्टम बनाया जिससे कि हिन्दी भाषा में प्रोगरामिंग करना संभव है
  • श्री हरिराम ने हिन्दी कोर कम्प्यूटिंग को आसान बनाने के लिये महत्वपूर्ण योगदान किया। वे सीडैक से भी संबंधित रहे हैं
  • श्री आलोक कुमार ने देवनागरी.नेट, लिप्यांतरण औजार "गिरगिट" और शून्य नामक तकनीकी साइट आरम्भ की
  • श्री देबाशीष ने पहला लोकप्रिय ब्लॉग एग्रीगेटर "चिट्ठाविश्व" का निर्माण किया
  • राघवन जी तथा सुरेखा जी ने एक आई.एम.ई बनाया। यह जावास्क्रिप्ट पर आधारित था और इसकी मदद से और भी कई औज़ार बने।
  • श्री रमण कौल ने हिन्दी के इनस्क्रिप्ट तथा रेमिंगटन ऑनलाइन कीबोर्ड उपलब्ध कराए
  • श्री रवि रतलामी ने लिनिक्स का हिन्दी इंटरफ़ेस बनाया
  • श्री जीतेन्द्र चौधरी ने "नारद" नामक ब्लॉग एग्रीगेटर बनाया
  • श्रीमति पूर्णिमा वर्मन जी ने बहुत लोकप्रिय "अनुभूति" और "अभिव्यक्ति" नामक हिन्दी साहित्यिक वेब-पत्रिकाओं का निर्माण और संचालन किया
  • श्री मितुल पटेल ने हिन्दी विकिपीडिया को आगे बढ़ाने में महव्तपूर्ण भूमिका अदा की
  • श्री शैलेष भारतवासी ने "हिन्द युग्म" प्रारम्भ किया और इंटरनेट पर हिन्दी लिखने के बारे में साक्षरता को बढ़ावा दिया
  • श्री ईस्वामी ने "हग" नामक औजार बनाया
  • हग की मदद से श्री हिमांशु सिंह ने "हिन्दी-तूलिका" औजार बनाया
  • रजनीश मंगला ने हिन्दी फ़ॉन्ट्स परिवर्तन करने के लिये औजार बनाए