Last modified on 12 फ़रवरी 2025, at 20:48

प्रण / त्रिलोचन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:48, 12 फ़रवरी 2025 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

त्रेता में खरदूषण भी दावत करते थे,
मुनियों की हड्डी का एक पहाड़ बन गया,
विकट चक्र था, फँसकर वीतराग मरते थे,
शान्त तपोवन बेचारों का भाड़ बन गया

अनायास सामूहिक वध खिलवाड़ बन गया,
प्रभुता के मदमत्तों का । यह बात राम से
छिप न सकी, हिंसा कब तिल का ताड़ बन गया;
"राक्षस जब तक नहीं जाएँगे । धरा धाम से

तब तक चैन न लूँगा"; अपने दिव्य नम से
दक्षिण भुजा उठाकर यह प्रण किया और फिर
लगे कार्यसाधन में, केवल इसी काम से
तन मन जोड़ा, रहे इसी के हित स्थिर अस्थिर ।

महाकुम्भ में हत निरीह प्राणों की पीड़ा
कौन समझकर बढ़ता है लेने को बीड़ा ।