Last modified on 22 मई 2010, at 11:26

नज़र आईने से मिलाता तो होगा! / गुलाब खंडेलवाल


नज़र आईने से मिलाता तो होगा!
कभी वह भी घूँघट उठाता तो होगा!

नहीं मुड़ के देखे इधर जानेवाला
मगर दिल में आँसू बहाता तो होगा!

जो तूफ़ान में नाव बढ़ती रही है
कोई डाँड इसकी चलाता तो होगा!

कोई क्यों लगाता है फेरे यहाँ के
कभी यह ख्याल उसको आता तो होगा!

गुलाब! अपनी रंगीनियाँ पाके तुझमें
कभी दिल कोई झूम जाता तो होगा!!