Last modified on 2 जून 2010, at 05:02

काल का रथ यदि उलटा जाता, / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:02, 2 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=गीत-रत्नावली / गुलाब खंड…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


काल का रथ यदि उलटा जाता,
तो घर में रहकर ही, रत्ना! मैं प्रभु के गुण गाता
 
दोनों मिलकर साँझ-सवेरे
हरिमंदिर के देते फेरे
पर क्या करूँ! मार्ग से मेरे
कोई लौट न पाता
 
राजधर्म का पालन करने
त्यागी प्राणप्रिया रघुबर ने
जिस दिन छुआ कमंडल कर ने
छूटा जग से नाता
 
तन पर गैरिक पट धारण कर
विवश तुझे हूँ यह कहने पर
दे सुहाग इस झोली में भर
भिक्षा में, 'ओ माता!'

काल का रथ यदि उलटा जाता,
तो घर में रहकर ही, रत्ना! मैं प्रभु के गुण गाता