Last modified on 15 अप्रैल 2012, at 17:00

सात छेद वाली मैं (ताँका-संग्रह) / सुधा गुप्ता

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:00, 15 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधा गुप्ता |संग्रह=सात छेद वाली ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

'सात छेद वाली मैं ’ (2011) ताँका का स्वतन्त्र संग्रह है। हिन्दी राइटर्स गिल्ड की मासिक गोष्ठी दिसम्बर ११, २०११(रविवार) को दोपहर के बाद २ बजे ब्रैम्पटन लाइब्रेरी(कैनेडा) की चिंक्गूज़ी ब्रांच में बेसमेंट के सभागार में डॉ. सुधा गुप्ता की "चोका" पुस्तक "ओक भर किरणें" ताँका पुस्तक 'सात छेद वाली मैं ’ का लोकार्पण रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हिन्दी चोका की इस प्रथम पुस्तक के लोकार्पण के बाद श्री हिमांशु जी ने थोड़ी चर्चा के बाद इसी पुस्तक के पीले गुलाब , रैन बसेरा और सगुन -पाखी चोका का पाठ किया।

  • शब्द-चयन और प्रस्तुति की उत्कृष्टता तो गागर में सागर भरने जैसी है
  • सुधा जी जब लिखती हैं तो मानो भावों का दरिया बहने लगता है और पढ़ने वाला बहता चला जाता है ...
  • सभी हाइकु एक से बढ़कर एक हैं ....
  • पाठक की तो पढ़ते समय आँखे खुली की खुली और होंठ सिल जाते हैं जब आपको पढ़ते हैं !